देहरादून। अनीता रावत
प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने विवादित बयान देकर कहा कि यदि उत्तराखंड में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी आया तो वापस जिंदा नहीं जाएगा, जिस पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए ऐसे बयान को गलत बताया। हालांकि कि बाद में कैबिनेट मंत्री ने यह कहा कि यह बयान उनका आम नागरिक की तरह है ना कि कैबिनेट मंत्री की हैसियत से। शनिवार को खेल महाकुंभ के समापन पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि यदि कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचेगा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि पुलवामा में जो हुआ उसके लिए पूरा देश गुस्से में है। साथ ही कहा कि पाकिस्तानी एक एंपायर यहां आना चाहता था लेकिन उनके विरोध के कारण उसे नहीं बुलाया गया। हालांकि बाद में खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई, उनका कहना था कि खेल मंत्री को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जो आम जन की भावनाओं के खिलाफ हो। उन्होंने कहा कि देश में नहीं खेलने की बात तो ठीक है लेकिन जिंदा वापस नहीं भेजने का बयान गलत है।