देहरादून। अनीता रावत
प्रदेश सरकार ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के उत्तराखंड निवासी जवानों के परिजनों को 25- 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही शहीद जवानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तेने की बात कही है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मृतक आश्रितों को 2500000 रुपए राशि देने की बात कही है। इनके अलावा आईएएस अधिकारियों ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। एसोसिएशन अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव डॉक्टर रणवीर सिंह, सचिव एवं प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने भी आतंकी हमले की निंदा की। आईएएस अधिकारियों से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने 1 दिन का वेतन शहीदों के परिजनों को देने की बात कही है। इनके अलावा पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि सभी सदस्य 1 दिन का वेतन शहीदों के परिजनों की मदद के लिए देंगे। वहीं सचिवालय संघ ने भी सभी सदस्यों का 1 दिन का वेतन देने की कहीं है। विद्युत निगमों के अभियंताओं ने भी 1 दिन का वेतन देने की बात कही है। साथ ही उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि व्यक्त की। प्रदेश के सभी विधायक 1 माह का वेतन शहीदों के परिवारों को देंगे। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही रोक कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा शहीद परिवारों को अपना 6 माह का वेतन देंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अपने 1 माह की पेंशन स्वीकृति देने की घोषणा की है।