हल्द्वानी। अनीता रावत
राज्य निर्माण दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थान द्वारा नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में उत्तराखंड आईकॉन अवॉर्ड 2021 का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य करने वाले 24 लोगों को उत्तराखंड आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, अति विशिष्ट अतिथि आईएएस वरुणा अग्रवाल, संस्थान के निदेशक आयुष गुप्ता एवं संपादक डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नटराज नृत्य कला केंद्र की निर्देशिका वंदना शर्मा के निर्देशन में वामा शर्मा एवं सुहानी शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं आयोजकों ने उत्तराखंड आइकॉन अवार्ड-2021 की स्मारिका का भी विमोचन किया। संस्थान के सीईओ आयुष गुप्ता को समारोह में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा जजमेंट करने पर सर्टिफिकेट दिया गया। इस दौरान कीर्ति रंजन, नटराज ग्रुप की दीपा शर्मा, रिया फुलारा, ममता रजवार, शोभा नेगी, कविता एवं स्वाति जोशी ने कुमाऊंनी डांस प्रस्तुत कर और राष्ट्रीय कवियित्री गौरी मिश्रा ने कविता से समा बांधा। उत्तराखंड मूल की रेनू धारीवाल उड़ीसा से अपने सैनिक पति के साथ कार्यक्रम में पहुंची थी। बाल नृत्यांगना रितिका भट्ट रुद्रपुर के डांस ने भी समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन महिमा कालरा किच्छा एवं डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने संयुक्त रूप से किया। सम्मानित होने वालों में दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ. आशुतोष सयाना, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण जोशी, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार व वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के निदेशक डॉ. आरसी मिश्रा, उद्योगपति मुकेश बेलवाल गौलापार, व्यापारी नेता एवं समाजसेवी राजीव अग्रवाल हल्द्वानी, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित महेश चंद जोशी लालकुआं, वंदना शर्मा हल्द्वानी, सुरेश चंद्र पंत सेवानिवृत्त एसीएफ डायरेक्टर कालागढ़, दीपा पांडे प्रधानाचार्या आदर्श पब्लिक स्कूल काठगोदाम, प्रो. गगन बंसल शोध छात्र बनारस हिंदू विश्वविद्यालय निवासी रुद्रपुर, कवियत्री गौरी मिश्रा हल्द्वानी, प्रकाश चंद उपाध्याय कलाकार, कृषक एवं समाजसेवी नरेंद्र सिंह मेहरा हल्द्वानी, सर्वाधिक रक्तदानकर्ता हरविंदर सिंह चुग रुद्रपुर, यूट्यूबर अल्मोड़ा निवासी सौरभ जोशी, महिमा कालरा किच्छा, उद्योगपति प्रमोद गोयल रुद्रपुर, पीएसएम स्कूल के निदेशक अभिषेक मित्तल हल्द्वानी, आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया हल्द्वानी, पार्षद एवं समाजसेवी मधुकर श्रुतिय रचनाकार हल्द्वानी, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉक्टर नीरज वाष्र्णेय हल्द्वानी, रेनू धारीवाल उड़ीसा से हल्द्वानी, इंजीनियर दिनेश सिंह एवं हृदयेश कुमार आर्य हल्द्वानी को स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, स्वर्ण पदक एवं उत्तराखंड आईकॉन अवार्ड 2021 का बैच प्रदान कर सम्मानित किया गया। त्रिमूर्ति ट्रेवल्स एंड होटल त्रिमूर्ति हरिद्वार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को उत्तराखंड पर्यटन एवं चारों धाम यात्रा को बढ़ावा देने के प्रतिफल में सम्मानित किया गया।