देहरादून। उत्तराखंड में आपदा से निपटने का सिस्टम और मजबूत होगा। मंगलवार को केंद्र सरकार ने विश्व बैंक सहायतित उत्तराखंड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एंड रेजीलियेंट प्रोजेक्ट (यू-प्रिपेयर) योजना मंजूर कर दी है। करीब 1480 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के तहत प्राकृतिक आपदाओं के दौरान रिस्पांस टाइम को कम किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य में 45 पुल बनाए जाएंगे। जबकि विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्य भी होंगे। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्रभावितों को सुरक्षित आश्रय स्थल मुहैया कराने के लिए 10 आपदा आश्रय स्थल भी बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इनके साथ ही 19 फायर स्टेशन और सुदृढ़ीकरण, एसडीआरएफ के प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इन सभी के साथ वनों में लगने वाली आग के नियंत्रण के लिए भी राज्य में विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में कार्य होने हैं।