देहरादून। अनीता रावत
राज्य में केदारनाथ और बदरीनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने पुनर्निर्माण कार्यों के लिए बड़ी निर्माण एजेंसी हॉयर करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट में बाकायदा इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।
अभी तक केदारनाथ में लोनिवि, सिंचाई विभाग समेत अन्य एजेंसियां काम कर रही है। इन एजेंसियों के जरिए काम में तेजी नहीं आ पा रही है। अब खासतौर पर सरकार को केदारनाथ के साथ बदरीनाथ धाम के पुनर्निर्माण का भी काम करना है। ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती जल्द से जल्द कार्यों को धरातल पर उतारने की है। इसके लिए देश की नामी निर्माण एजेंसियों के जरिए निर्माण कार्यों को पूरा कराने की तैयारी है। इसके लिए कैबिनेट ने शुक्रवार को बड़ी निर्माण एजेंसी के चयन करने के फैसले पर मुहर लगाई। अब बड़ी निर्माण एजेंसियों से आवेदन मांगे जाएंगे। उनमें कंपनियों का चयन होगा। जिसके जरिए निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा कराया जा सकेगा। सरकार की तैयारी वर्ष 2024 तक हर हाल में बदरीनाथ, केदारनाथ मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने की है।