देहरादून। अनीता रावत
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की रहस्यमय मौत के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मंत्रणा की और जांच में यूपी पुलिस को पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए। उधर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महंत गिरि की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई।
सूत्रों ने बताया कि सीएम धामी से डीजीपी को इस प्रकरण में अपने स्तर से भी छानबीन करने के निर्देश दिए। हालांकि, यूपी पुलिस इस पूरे प्रकरण की पड़ताल कर रही है, लेकिन अखाड़ा परिषद की हरिद्वार में अकूत संपत्ति है, ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कहीं संपत्ति हड़पने के लिए तो किसी ने यह साजिश तो नहीं रची। उधर, संपर्क करने पर डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। कहा कि उत्तराखंड महंत गिरि की मौत के मामले में यूपी पुलिस का पूरा सहयोग कर रहा है। आगे भी यूपी पुलिस जो भी सहयोग मागेगी, उत्तराखंड पुलिस हर संभव मदद के लिए आगे खड़ी रहेगी।
उधर, मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महंत गिरि ऐसे संत थे जो हमेशा गरीब व्यक्तियों की मदद करते थे। उनके मन में हमेशा ऐसे लोगों की मदद की चिंता होती थी। संत समाज के भीतर ऐसे बिरले ही व्यक्तित्व मिलते हैं। जोशी ने कहा कि जहां तक मैं उन्हें समझता था कि वे कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकते थे। चूंकि वे दिल के बहुत मजबूत व्यक्ति थे। इसीलिए वे इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।