उत्तराखंड में 24 को 131 परीक्षा केंद्रों में होगा ‘यूटेट’

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राष्ट्रीय

हल्द्वानी, वाई रावत। प्रदेश में उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय (यूटेट) का आयोजन अब 24 अक्तूबर को होगा। पहले यह परीक्षा 26 अक्तूबर को होनी थी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने परीक्षा की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें 53378 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 131 सेंटर बनाए गए हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा 24 अक्तूबर को सुबह 10:30 से 12:30 एवं दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक दो पालियों में होगी। उन्होंने बताया कि पहली पाली में 12858 दूसरी पाली में 40520 अभ्यर्थियों के शामिल होने की व्यवस्था है। परीक्षा के लिए राज्य के 29 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परिषद के सचिव ने बताया कि परीक्षा के आयोजन को लेकर परिषद ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी जिला प्रभारियों के साथ ही परीक्षा केंद्र प्रभारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले यह परीक्षा 26 अक्तूबर को होनी थी। उस दिन अन्य प्रवेश परीक्षा होने की वजह से अब यह परीक्षा 24 अक्तूबर को कराया जाना तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *