तो अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चेताया था

अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क।
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण और अफगान सेना के तेजी से होते पतन के तथ्यों को लेकर चेताया था।
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक खबर में बताया है कि, गर्मियों के दौरान अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने अपने मूल्यांकन में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की गंभीर आंशका जताई थी। मूल्यांकन में अफगान सेना के तेजी से पतन को लेकर भी आगाह किया गया था। हालांकि, राष्ट्रपति जो बिडेन और उनके सलाहकारों ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि ऐसा इतनी जल्दी हो जाएगा इसकी संभावना नहीं थी। रिपोर्ट में कहा गया कि जुलाई महीने तक इस बात को लेकर सवाल उठाते हुए निराशा जताई गई कि क्या अफगान सेना कड़ा मुकाबला कर पाएगी और क्या सरकार काबुल पर मजबूत पकड़ बनाए रख सकती है?
रिपोर्ट में यह भी सवाल उठाया गया है कि खुफिया चेतावनी के बावजूद बिडेन प्रशासन के अधिकारी और अफगान के सैन्य रणनीतिकार तालिबान के काबुल में घुसने को लेकर इतने लापरवाह क्यों बने रहे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *