काबुल।
अफगानिस्तान में काबुल हवाईअड्डे को विस्फोट से उड़ाने जो रहे हमलावरों के विस्फोटकों से लदे वाहन को अमेरिकी सेना ने रविवार को उड़ा दिया। इस वाहन में सवार आईएसआईएस-के के आतंकी हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को निशाना बनाने जा रहे थे। इसकी पुष्टि अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने की है।
अमेरिका ने काबुल में लगातार दूसरे दिन आईएसआईएस-के को निशाना बनाया है। शनिवार को अमेरिकी सेना काबुल में आईएसआईएस-के के एक ठिकाने पर ड्रोन हमला किया था, जिसमें संगठन के दो शीर्ष कमांडर मारे गए थे, जबकि एक अन्य घायल हुआ था। रविवार को अमेरिकी सेना के केंद्रीय समान के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने बताया कि अमेरिकी बलों ने काबुल में आत्मरक्षा में एक हवाई हमले को अंजाम दिया। हमले के तहत विस्फोटकों से लदे एक वाहन को निशाना बनाया गया, जिसके जरिये हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आतंकी हमले की साजिश थी। अर्बन ने कहा कि अमेरिका हमले की सफलता को लेकर आश्वस्त है। वाहन से हुए विस्फोटों से स्पष्ट है कि उसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मौजूद थी। उन्होंने बताया कि अमेरिका हमले में नागरिकों की मौत की आशंकाओं का विश्लेषण कर रहा है। हालांकि, फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इससे पहले, तालिबान प्रवक्ता ने काबुल में पत्रकारों को बताया था कि अमेरिका ने आईएसआईएस-के के एक आत्मघाती हमलावर पर हवाई हमला किया। वह विस्फोटकों से लदे वाहन को लेकर काबुल एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो रहा था।