लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
यूपी में तैयार मिसाइलों से अब देश की सीमाओं की सुरक्षा होगी। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी व डिफेंस कारिडोर का शिलान्यास करने के बाद कहीं। पीएम ने कहा कि बहुत जल्द लखनऊ में भी नौ हजार करोड़ के निवेश से सुपरसोनिक मिसाइलों का निर्माण शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अलीगढ़-पलवल हाईवे किनारे स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी व डिफेंस कारिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा और सुरक्षा के लिए यूपी में अब और हथियार तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से युवाओं के सपने पूरे होंगे और उन्हें रोजगार मिलेगा। यूपी निवेश का हब बन रहा है। मोदी ने कहा कि सरकार गरीब और छोटे किसानों की मजबूती के लिए काम कर रही है। मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने महापरुषों और आजादी की जंग लड़ने वाले नायकों की गाथाओं को कई पीढ़ियों तक नहीं पहुंचाया। उनकी सरकार बीसवीं सदी की गलतियों को 21वीं सदी में सुधार रही है। जब भी युवा दिक्कत और परेशानी महसूस करें तो उन्हें राजा महेंद्र प्रताप के जीवन से सीख ले लेनी चाहिए। यह विश्वविद्यालय युवाओं के सपनों को पूरा कर उन्हें रोजगार भी मुहैय्या कराएगा। मोदी ने कहा लोग पहले अलीगढ़ का ताला लगाकर अपने मकान और दुकान को सुरक्षित करते थे। अब अलीगढ़ के बने हथियारों से देश की सीमाओँ की रक्षा और सुरक्षा होगी। यूपी डिफेंस के मामले में देश की रक्षा जरूरतों को पूरा करने जा रहा है। पहले हथियारों के लिए आयात करना पड़ता था। आज का भारत इस छवि को तोड़कर हवाई जहाज से लेकर ड्रोन और पनडुब्बियां बना रहा है। लखनऊ में नौ हजार करोड़ रुपये के निवेश से सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण होगा। झांसी नोड में भी बड़े निवेश की तैयारी की जा रही है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश के छोटे किसानों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। देश के अस्सी फीसदी किसानों की जोत दो हेक्टेयर से कम है। किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह ने दशकों पहले बताया था कि छोटे किसानों का हित और बदलाव से तालमेल कैसे किया जाता है। चरण सिंह की नीतियों का लाभ आज छोटे किसानों को मिल रहा है। मोदी ने यूपी में एमएसपी पर रेकार्ड खरीदारी, गन्ने का 1.40 लाख करोड़ का भुगतान, पीएम सम्मान निधि, एमएसपी डेढ़ गुना ज्यादा भुगतान हो, किसान क्रेडिट कार्ड का विस्तार और बीमा योजना में सुधार आदि पर प्रकाश डाला। मोदी ने किसानों से विकास विरोधी ताकतों से यूपी को बचाने का आह्ववान भी किया। पीएम ने कहा कि वेस्ट यूपी विकास के पथ पर दौड़ रहा है। जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेरठ में रैपिड और मेट्रो पर तेजी से काम चल रहा है। पश्चिम में हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है। विश्वविद्यालयों पर भी तेजी से काम चल रहा है। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे पीएम का सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन ने पीएम का स्वागत किया। सफेद कुर्ता-पायजामा और गले में पटका डाले मोदी ने मंच पर अपनी चिर-परिचित शैली में हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।