नई दिल्ली।अर्पणा पांडेय
लोकसभा में मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया । सांसदों ने किसानों, महंगाई के मुद्दों के प्ले कार्ड लहराए तो वाएएसआरसीपी के सांसद आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए दिखे। भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्षी सांसदों खासकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सदन शुरू होते ही नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर आसन के समीप आ गए और नारे लगाने लगे।
हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू कराया, लेकिन वह कुछ मिनट ही चल सका और सदन शुरू होने के पांच मिनट बाद ही उसे दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को शांत कराने की काफी कोशिश की। बिरला ने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा की प्रतिबद्धता व्यक्त कर चुकी है, तो फिर विपक्ष नारेबाजी क्यों कर रहा है। यह उचित नहीं है। जिस विषय पर चर्चा चाहते हैं, उसके लिए नोटिस दें।
दो बजे सदन की बैठक फिर से शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने प्रदर्शन कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाने का और कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। उन्होंने हंगामे के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए।