देहरादून। दिल्ली में प्रदूषण की वजह से पुराने मॉडल की बसों की एंट्री पर लगी रोक से जूझ रहे उत्तराखंड रोडवेज को यूपी ने भी झटका दे दिया। रोडवेज की कौशांबी में काउंटर लगाने की गुजारिश को यूपी ने खारिज कर दिया है। यूपी का कहना है कि कौशांबी बस अड्डे पर पहले ही 700 बसों का लोड है, ऐसे में और नई बसों को जगह नहीं दी जा सकती। रोडवेज प्रबंधन कौशांबी में अपनी बसों के लिए काउंटर बनाने को वहां प्लॉट लेने की संभावना पर विचार कर रहा है। फिलहाल यात्रियों की सुविधा के अनुसार बसों के फेरों को बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली रूट से रोडवेज की 200 बस बाहर हो गई है। इस रूट पर राज्य की 504 बसें चला करती थीं। प्रदूषण के मानकों पर खरी न उतरने वाली करीब 200 बसों की दिल्ली में एंट्री पर रोक लग चुकी है। रोडवेज अपनी बसों के फेरे बढ़ाते हुए यूपी में दिल्ली सीमा तक बसें भेजने की योजना पर काम कर रहा था। इसके तहत कौशांबी तक बस भेजी जानी थी। सूत्रों के अनुसार रोडवेज अधिकारियों ने गुरुवार को यूपी के अधिकारियों से कौशांबी में काउंटर लगाने के लिए स्थान मुहैया कराने का अनुरोध किया था।