लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
वेस्ट यूपी के दौरे के दूसरे दिन बुधवार को बारिश के बीच हापुड़ के पिलखुवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। कहा कि साढ़े चार साल में वेस्ट समेत यूपी को दंगा मुक्त करते हुए विकास कराया गया है। सख्त लहजे में उन्होंने दंगाइयों को चेतावनी दी कि अगर दंगा किया तो सात पीढ़ी जुर्माना भरेंगी।
गाजियाबाद से दादरी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.37 बजे हेलीकॉप्टर से पिलखुवा के गांव खेडा स्थित मैदान में पहुंच गए। योगी आदित्यनाथ ने 342 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जब मैं आया था तो वेस्ट में अपराध चरम पर था और मां-बेटी तक सुरक्षित नहीं थी, लेकिन आज यूपी में सुशासन और सुरक्षा की गारंटी है। भय का वातावरण और गुंडागर्दी नहीं रही। योगी ने कहा कि गाजियाबाद से हरिद्वार के बीच चार करोड़ शिवभक्त यात्रा करते हैं। कभी कोई उपद्रव एवं अराजकता भगवान का भक्त नहीं करता है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए तालिबानियों का समर्थन करने वाले अब आपके बीच आकर घुसपैठ करेंगे। परंतु उनको जवाब देना है। बर्बरता, हिसंक घटनाएं, महिला-बेटी पर अत्याचार करने वाले घुसपैठियों को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने 370 हटाकर आतंक की जननी को ही खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड अभी गया नहीं है। परंतु हमने भारत सरकार और प्रधानमंत्री द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कर उसका मजबूती से सामना किया है। आज दुनिया में यूपी मॉडल अपनाया जा रहा है। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिंह देकर स्वागत किया।