लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। इस बार रिकार्ड 99.52 फीसदी विद्यार्थी हाईस्कूल में और 97.88 फीसदी परीक्षार्थी इंटर में सफल हुए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने शनिवार को लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया। यूपी बोर्ड के शनिवार को जारी जारी परीक्षा परिणाम में रिकार्ड परीक्षार्थी सपुल हुए हैं। इस बार हाईस्कूल में 29,96,031 विद्यार्थियों में से 29,82,055 विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 26,10,247 में से 25,54,813 विद्यार्थी पास हुए हैं। हालांकि दोनों परीक्षाओं में पंजीकृत 56,06,278 विद्यार्थियों में 69,570 विद्यार्थी फेल हुए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के कारण रद्द कर दी गई थीं और राज्य सरकार ने रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला तैयार किया था। कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाएं नहीं हुई लेकिन परीक्षाफल में दोनों ही परीक्षाओं में बालिकाओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल परीक्षा में 0.03 फीसदी व इंटरमीडिएट में 0.93 फीसदी लड़कियां ज्यादा पास हुई हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने शनिवार को लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया।