लखनऊ।
यूपी में जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं बन जाती है तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ में आयोजित रैली में कही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेसी बैकफुट पर नहीं बल्कि फ्रंट फुट पर खेलेगी। लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। नूरमंजिल तिराहे के पास जनसैलाब को संबोधित करते हुए समर्थकों के बीच राफेल का मुद्दा भी उठाया और पीएम के खिलाफ नारे लगवाए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को लखनऊ में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने राफेल खरीद के बहाने आरोप लगाते हुए लोगों से प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगवाए। उन्होंने यह कहकर कि वह बैकफुट पर नहीं बल्कि फ्रंटफुट पर खेलेंगे, भाजपा को साफ संदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि वह जब तक यूपी में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती चैन से नहीं बैठेंगे। राफेल के मुद्दे पर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे राहुल ने रोड शो में राफेल का पुतला भी लहराया। कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का दिल है। मैंने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव बनाया है। लोकसभा चुनाव 2019 महत्वपूर्ण है, लेकिन उनका लक्ष्य कांग्रेस की विचारधारा को फैलाना और यूपी में सरकार बनाना भी है।