सोनभद्र में अज्ञात बुखार का कहर, तीन बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य टीम ने गांव में डाला डेरा

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के रेणुकापार आदिवासी क्षेत्रों में अज्ञात बुखार से तीन बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है। गांव में कैम्प लगाकर टीम बुखार पीड़ितों की जांच की जा रही है और दवाएं दी जा रही हैं।
सोनभद्र के चोपन ब्लाक के अगोरी खास के रेणुकापार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अज्ञात बुखार से दो दिन तीन बच्चो की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान द्वारा सूचना मिलते ही गांव में स्वास्थय व जिला प्रशासन की टीम ने डेरा डाल दिया है । ग्राम प्रधान अगोरी राम प्रताप साहनी ने बताया कि दो दिन में लगातार तीन बच्चों की अज्ञात बुखार से मौत हुई है। इसमें 8 वर्षीय विजय पुत्र मुन्ना की 13 सितम्बर को फिर बीती रात एक वर्षीय संतोष पुत्र गुड्डू और ढाई वर्षीय विनय पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम पंचायत अगोरी टोला करजी की मौत हो गई। स्वास्थ्य महकमा में सूचना मिलते ही तुरंत डॉक्टरों की टीम व ओबरा तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जो बच्चे बीमार है उनको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और शेष बच्चों को जांच करके उन्हें दवा दी गई। स्वास्थ्य टीम मुर्गीड़ड़, गरदा दोनों में जांच कर दवा दी समाचार लिखे जाने तक स्वास्थ्य टीम वापस नहीं आई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुभाष चंद्रा ने बताया कि टीमे लगाई गई है। टीम लगातार पीड़ितों की जांच कर दवाएं उपलब्ध करा रही है। प्रभावित गांवों पर लगातार नजर रखी जा रही है। वही गम्भीर पीड़ितों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *