नई दिल्ली। टीएलआई
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह जन आशीर्वाद यात्रा के तहत दौरे पर थे। राणे को पुलिस ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने के बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं राणे की गिरफ्तारी से नाराज भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है। इस तरह की कार्रवाई से न तो हम डरेंगे, न दबेंगे।
केंद्रीय मंत्री राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं। राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा,’यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।’ इसी बयान को लेकर पूरे राज्य में हंगामा मच गया था। राणे अपनी इस टिप्पणी के बाद विवादों में घिर गए और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया है। महाराष्ट्र के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राणे को रत्नागिरी जिले में पुलिस ने हिरासत में लिया, जहां वह जन आशीर्वाद यात्रा के तहत दौरे पर थे। अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लेने के बाद राणे को संगमेश्वर थाना ले जाया गया। बताया जा रहा है कि राणे ने उच्च रक्तचाप और शुगर लेवल बढ़ने शिकायत की तथा उनकी जांच के लिए एक डॉक्टर को भी बुलाया गया।