हल्द्वानी। अनीता रावत
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट रविवार को सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भारत-चीन सीमा पर कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह बीआरओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही गूंजी में चल रहे शिव उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
केंद्रीय मंत्री भट्ट ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब लोग कार से कैलास मानसरोवर यात्रा कर सकेंगे।
क्योंकि सीमा सड़क संगठन तेजी से कैलास मानसरोवर यात्रा रूट पर सड़क का निर्माण कर रहा है। वह रविवार को पिथौरागढ़ जाकर बीआरओ के कार्यों को देखेंगे। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। वह गूंजी में आयोजित शिवोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन एकता दिवस के रूप में भी आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।