जयपुर। टीएलयू
राजस्थान में अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे चल रही बारातियों की भीड़ को रौंद दिया। भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 19 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुुुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा नेेेे नेशनल हााईवे 113 पर प्रतापपुर मेंं रामदेव मंदिर के निकट सोमवार देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि सवाड़ा से निम्बाहेडा जा रहा ट्रक सड़क के किनारे चल रही एक बारात में जा घुसा, जिससे चार बच्चों सहित नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को उदयपुर रैफर किया गया।
छोटी सादडी के उपाधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को मुआवजे की राशि को बढ़ाने की मांग को लेकर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा सोमवार रात की गई थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। वही ट्रक को जब्त कर फरार ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।