संयुक्त राष्ट्र। हूती विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित युद्धग्रस्त यमन के क्षेत्रों में खाद्य सामग्री के वितरण को रोक दी गई। यह खाद्य सामग्री संयुक्त राष्ट्र की ओर से भेजी गई थी। यमन की एजेंसी के इस कदम से लाखों लोग प्रभावित होंगे।
विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने कहा कि रोक सीमित फंडिंग और एजेंसी के संसाधनों के अनुरूप कार्यक्रम को कम करने पर विद्रोही अधिकारियों के साथ समझौते पर सहमति नहीं बनने की वजह से हुआ। दानदाताओं के परामर्श से लिया गया यह कठिन फैसला लगभग एक साल की बातचीत के बाद आया है। बातचीत के दौरान सेवा देने वाले लोगों की संख्या को 95 लाख से घटाकर 65 लाख करने पर कोई समझौता नहीं हुआ। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि डब्ल्यूएफपी ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के लिए एक ऐसी प्रणाली स्थापित करने की असफल कोशिश की है जो सुरक्षित और जवाबदेह हो डब्ल्यूएफपी की घोषणा उस वक्त हुई है जब हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाजों पर हमले शुरू कर दिए हैं।