अम्बेडकर जयंती पर प्रश्नोत्तरी में उम्रा सैफी प्रथम

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी, 14 अप्रैल 2025 — महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा भारत रत्न डॉ0 भीम राव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और डॉ0 अंबेडकर के जीवन, कार्य और उनके सामाजिक योगदान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी जानकारी को साझा किया।

प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा उम्रा सैफी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा बबीता चिलवाल ने द्वितीय स्थान एवं बीकॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।

इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को बाबा साहब डॉ0 भीम राव अंबेडकर के जीवन संघर्ष, उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों तथा संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान से अवगत कराना था। उन्होंने कहा कि डॉ0 अंबेडकर न केवल एक महान विधिवेत्ता और संविधान निर्माता थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में अद्वितीय कार्य किया।
प्रभारी प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा वर्ग को देश के महान नेताओं के विचारों और मूल्यों से प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है। उन्होंने डॉ0 अंबेडकर को एक युगपुरुष बताते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *