हल्द्वानी। अनीता रावत
धारचूला-रांथी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने दुर्घटना के लिए शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि शासन-प्रशासन बदहाल सड़कों की सुध नहीं ले रहा। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर सड़क पर शव रखकर शासन-प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन भी किया।
सोमवार सुबह ग्राम जुम्मा निवासी टैक्सी चालक नरेंद्र सिंह (26) और रांथी निवासी जितेंद्र सिंह (28) कार यूके 05 टीए 2566 से तपोवन से रांथी जा रहे थे। इस दौरान तॉथर झरने के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। टैक्सी चालक नरेंद्र के सिर पर गंभीर चोट पहुंची थी। पुलिस ने खाई से निकालकर नरेंद्र को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान नरेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिये। हादसे में मारा गया जितेंद्र मजदूरी कर परिवार पालता था। उसका सात वर्षीय एक बेटा है। युवकों की मौत से दोनों के गांवों में मातम पसरा हुआ है। हादसों का कारण बन रहीं बदहाल सड़कों की सुध नहीं लेने से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कौर नारेबाजी की। सूचना पर ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को किसी तरह समझाया। बाद में शव अस्पताल पहुंचाया गया। ब्लॉक प्रमुख धामी ने एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला से भी मुलाकात की और सड़क निर्माण को लेकर हो रही देरी पर नाराजगी जताई।