हल्द्वानी। अनीता रावत
चंपावत जिले के टनकपुर पिथौरागढ़ पर निर्माणाधीन बारहमासी सड़क पर एक दौड़ती कार के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से शादी समारोह में जा रही दो महिलाओं की मौत हो ग, जबकि कार चालक घायल हो गया। उसे लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि मृतक दोनों महिलाएं लिफ्ट लेकर शादी समारोह में जा रही थी, लेकिन हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह 11:30 बजे लोहाघाट जा रही एक कार पर पेड़ गिर गया। कार के पिछले हिस्से में पेड़ की चपेट में आई। दोनों महिलाओं की मौत हो गई। इनमें छत्तार निवासी भगवती पांडे (55) पत्नी केशव पांडे और कनलगांव चंपावत निवासी दुर्गा देवी (72) पत्नी प्रेम बल्लभ पांडे की मौत हो गई। कार चला रहा चक्कू गांव का निवासी कार स्वामी विनोद चौधरी (42) पुत्र त्रिलोक सिंह चौधरी को हल्की चोट आई। उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके जोशी ने उपचार कर छुट्टी दे दी। विनोद दिल्ली के सरोजनी नगर में कंप्यूटर का व्यवसाय करता है। शनिवार को वह अपने गांव आए थे और रविवार को अपने मित्र के पास लोहाघाट जा रहे थे कि हादसा हो गया।