कश्मीर में जैश के दो आतंकी ढेर

क्राइम न्यूज देश राज्य राष्ट्रीय

श्रीनगर।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया। आतंकियों के मारे जाने के बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने पूरे इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के बावजूद सैकड़ों लोग आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए।

बताया जा रहा है कि सेना पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में कुल बाबा में छापेमारी की गई। पुलवामा के एक मोहल्ले में छिपे आतंकियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया। करीब देर रात 11 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई । 2 घंटे तक चले इस मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया मारे गए। आतंकियों की पहचान शाहिद बाबा और अनायत अब्दुल्लाह निवासी पुलवामा के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार आतंकियों के पास हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं । बताया जा रहा है कि आतंकियों के मारे जाने के बाद क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया। इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। इंटरनेट और मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी गई है। उधर कश्मीर में जारी आतंकी के जनाजे में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *