हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के किच्छा में एसटीएफ ने नशे की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। टीम ने लक्जरी कार में लायी जा रही साढ़े सात किलो अफीम के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। दोनों तस्कर झारखंड से अफीम खरीदकर उत्तराखंड में सप्लाई के लिये ला रहे थे। आरोपियों में एक टेंट कारोबारी तो दूसरा किसान का बेटा है। बरामद अफीम की कीमत करीब 25 लाख रुपये बतायी गयी है।
एसटीएफ प्रभारी सिंह ने बताया कि आरोपी कुछ महीनों पहले नशे की तस्करी के संदिग्ध के तौर पर नजर में आये थे। इसके बाद तीन महीने से लगातार उन पर निगरानी रखी जा रही थी। कुछ दिन पहले ही वे झारखंड निकले थे और मंगलवार को वहां से अफीम की खेप लेकर लौट रहे थे। एसटीएफ की उन पर नजर थी और उन्हें दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि झारखंड से आ रही एक ब्रेजा कार में अफीम की बड़ी खेप रखी गयी है। पुलिस ने नई मंडी समिति के पास तलाशी शुरू की तो बतायी गयी कार को रोकने पर साढ़े सात किलो अफीम बरामद हुयी। पुलिस ने कारसवार सतनाम सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी ग्राम सिरसा, बहेड़ी (यूपी) और अमोलक मल्होत्रा उर्फ गोलू पुत्र हरिराम मल्होत्रा निवासी आवास विकास किच्छा को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ प्रभारी सिंह ने बताया कि आरोपी झारखंड के डाल्टनगंज से यह अफीम खरीदकर ला रहे थे। वे पहले भी वहां से अफीम लेकर आये थे। दोनों लंबे समय से नशे की तस्करी का काम कर रहे थे। बताया कि बरामद की गयी अफीम की कीमत करीब 25 लाख रुपये है। एसटीएफ प्रभारी सिंह ने बताया कि अमोलक मल्होत्रा का किच्छा में टेंट का कारोबार है। उसका परिवार शहर का गणमान्य परिवार माना जाता है। वहीं, सतनाम सिंह के पिता बहेड़ी में बड़े किसान हैं। बताया कि दोनों के परिजनों को उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गयी है।