हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुलदार की खाल के साथ दो लोगों को पकड़ा है। आरोपी खाल को बेचने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीते रोज नगर के डाट पुलिया के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक कार को रोका। जांच के दौरान पुलिस को कार से गुलदार की खाल बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार आरोपी दोंबास निवासी आनंद मोहन (26) और दुंवा सल्ला चिंगरी निवासी संतोष कुमार (22) को हिरासत में ले लिया। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। तस्करी में प्रयोग किए गए वाहन को भी सीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी खाल को दुंवा सल्ला चिंगरी क्षेत्र से लेकर यहां बेचने पहुंचे थे। पूर्व में ही सौदा तय हो गया था और खाल के बदले उन्हें अच्छी धनराशि मिलने वाली थी।