लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
वह डॉक्टर बनने का सपना लेकर पटना से बीएचयू पहुंची थी। लेकिन 5 लाख के लालच ने जेल पहुंचा दिया। यह दास्तां रविवार को वाराणसी में नीट परीक्षा में पकड़ी गई बीएचयू बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा जूली की है। वाराणसी एसटीएफ ने मौके से जूली की मां बबीता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लखनऊ एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को नीट परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग से जुड़ी बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा जूली निवासी पटना और उसकी मां बबीता देवी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि जूली दूसरी अभ्यर्थी त्रिपुरा की हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही थी। सॉल्वर गैंग का मास्टरमांइड भी पटना का रहने वाला है। सॉल्वर गैंग ने जूली की मां को पांच लाख रुपये का लालच दिया था। जबकि हिना विश्वास के पिता से 25 लाख रुपये में नीट पास कराने का सौदा किया था। मौके से सॉल्वर गैंग एक सहयोगी खगड़िया का विकास कुमार महतो केन्द्र से फरार हो गया। एसटीएफ के अनुसार बीडीएस की छात्रा जूली के पिता मुन्ना कुमार पटना में सब्जी बेचते हैं। पूछताछ में पता चला कि छात्रा जूली कुमारी के भाई अभय कुमार कुशवाहा की मुलाकात पटना में बिहार के खगड़िया जिले के बेला सिकड़ी गांव निवासी विकास कुमार महतो से हुई थी। विकास खुद को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला छात्र बताता था। दोनों में दोस्ती हुई तो अभय ने विकास को बताया कि उसकी बहन बीएचयू से बीडीएस कर रही है। इसी के बाद से विकास ने अभय के घर आना-जाना शुरू किया। ये लोग जूली पर पिछले छह महीने से नजर रख रहे थे और उसे परीक्षा देने के लिए तैयार कर रहे थे। विकास ने अभय की मां को पांच लाख रुपए का लालच देकर जूली कुमारी को मेडिकल प्रवेश परीक्षा में दूसरे की जगह बैठाने के लिए तैयार किया। जूली बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज की सेकेंड ईयर की छात्रा है। वह बढ़ने में काफी तेज है। अपने बैच में उसने सेमेस्टर टॉप भी किया है। नीट परीक्षा में जूली को 720 में से 522 अंक मिले थे। एसटीएफ के अनुसार जब जूली को गिरफ्तार किया गया और उसे सारनाथ थाने पहुंची तो वह रोने लगी। रोते हुए एक महिला कांस्टेबल का पैर पकड़ लिया और कहा कि मुझे छुड़ा लीजिए। पुलिस पूछताछ में मां बेटी ने बताया कि फरार विकास महतो ने हमें पैसे का लालच दिया था। जूली ने कहा कि मैं पैसे की लालच में आ गई। वह बार-बार हाथ जोड़कर रोते हुए छोड़ने की गुहार लगा रही थी। जूली ने कहा कि मुझे छोड़ दो अब मैं दुबारा इस तरह का काम नहीं करूंगी।