कुआलालंपुर। मलेशिया में नौसेना की 90 वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के दौरान दो सैन्य हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। हादसे में दस क्रू मेम्बरों की मौत हो गई।
नौसेना के अनुसार उत्तरी पेराक राज्य में एक नौसैनिक अड्डे पर यह घटना घटी। मृतकों की पहचान के लिए शव अस्पताल भेज दिये गए हैं। समुद्री अभियानों में इस्तेमाल होने वाले हेलीकाप्टर एडब्ल्यू139 में चालक दल के सात सदस्य सवार थे। इस हेलीकॉप्टर को अगस्तावेस्टलैंड ने बनाया था, जो इटली के रक्षा ठेकेदार लियोनार्डो की सहायक कंपनी है। दूसरे हेलीकॉप्टर में चालक दल के तीन सदस्य सवार थे और ये एक हल्का फेनेक हेलीकॉप्टर था, जो एयरबस द्वारा निर्मित था। एडब्ल्यू 139 नौसैना अड्डे के एक खेल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ जबकि फेनेक पास के एक तरणताल से टकराया। नौसेना के मुताबिक, दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच की जाएगी।
यह हादसा तब हुआ, जब एक हेलीकॉप्टर का रोटर (पंखा) दूसरे हेलीकॉप्टर से टकरा गया और दोनों ही स्टेडियम के ग्राउंड में गिर गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।