हल्द्वानी। अनीता रावत
जौलजीबी-तल्लाबगड़ मार्ग पर शुक्रवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल प्रधान पति की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि घायल दूसरे व्यक्ति ज्येष्ठ प्रमुख पति को हल्द्वानी रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती अन्य दो घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं हादसे में लापता व्यक्ति का शव काली नदी में घटनास्थल से 10 किमी दूर झूलाघाट में मिला है।
डीडीहाट में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद पीपीली गांव लौट रहे पांच ग्रामीणों की कार जौलजीबी-तल्लाबगड़ मार्ग पर शुक्रवार देर शाम काली नदी में समा गई। सड़क हादसे में घायल पीपली निवासी कुंदन सिंह (45), बहादुर सिंह (46), बसंत कुमार (37) और दिनेश प्रसाद थपलियाल को रेस्क्यू टीम ने खाई से निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा। इस दौरान प्रधान के पति बसंत कुमार ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं, ज्येष्ठ प्रमुख के पति बहादुर सिंह को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही हायर सेंटर भेज दिया। अन्य दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि कार सवार संजय ग्याला नदी में बह गया था। जिसका शव शनिवार को घटना स्थल से करीब 10 किमी दूर से बरामद हुआ। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।