सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में रविवार को मिट्टी के ढुहे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। वे दीपावली पर घर की पोताई करने के लिए मिट्टी लेने गए थे।
पुलिस ने बताया की रविवार को सुबह 7:30 बजे घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गुरवल ग्राम के आधा दर्जन लोग कोलिया घाट के शिल्पी ग्राम स्थित चुनहिया पहाड़ी से घर पुताई के लिए ग्रामीण मिट्टी खुदाई कर रहे थे। वहां लगभग 25 मीटर तक गहरा गड्ढा हो गया था। मिट्टी खुदाई के दौरान अचानक ढुहा ढह गया और आधा दर्जन लोग मिट्टी में दब गए। घटना के बाद हडकंप मच गया। मौक पर मौजूद लोगों ने किसी तरह चार लोगों को बाहर निकाला जबकि दो लोगों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। मृतकों में राजकुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र लालजी कोल एवं सूरज कुमार पुत्र राजाराम कोल उम्र 20 वर्ष निवासी गण ग्राम गुरवल है। परिजनों ने बताया की सूरज अपने घर का अकेला लड़का था जिससे उसके घर का चिराग बुझ गया। वह तीन बहनों में अकेला भाई था। घायल चार लोगों में दिलीप, जितेंद्र, गंगाराम व विजय कुमार बाल बाल बच गए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह एवं उप जिलाधिकारी सुशील कुमार यादव पहुंच गए थे। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।