लंदन के मंत्रिमंडल में दो भारतवंशी शीर्ष पद पर

अंतरराष्ट्रीय

लंदन।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में दो भारतवंशी शीर्ष पद पर काबिज हैं। जॉनसन ने बुधवार को अपने दो वरिष्ठ भारतीय मूल के कैबिनेट मंत्रियों ऋषि सनक और प्रीति पटेल को अपने पदों को बरकरार रखते हुए अपनी शीर्ष टीम में फेरबदल किया।
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सनक पिछले साल फरवरी से अपने पद पर हैं और उन्होंने कोविड महामारी के दौरान ब्रिटेन के वित्त मंत्री का नेतृत्व किया है। वहीं पटेल, जिनके माता-पिता गुजराती-युगांडा वंश के हैं, जुलाई 2019 से गृह सचिव हैं। हालांकि, जिन वरिष्ठ मंत्रियों को फेरबदल किया गया, उनमें विदेश सचिव डॉमिनिक रैब शामिल हैं। इससे पहले, डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि प्रधानमंत्री जॉनसन महामारी से बेहतर तरीके से निपटने के लिए एक मजबूत और एकजुट टीम बनाने के लिए अपनी शीर्ष टीम में फेरबदल करेंगे। गुरुवार को निचले मंत्री रैंक में बदलाव को अंतिम रूप दिया जाएगा। महामारी के दौरान स्कूलों और परीक्षाओं में व्यवधान से निपटने के लिए तीखी आलोचना के बाद गेविन विलियमसन को व्यापक रूप से बर्खास्त किए जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *