देहरादून।अनीता रावत
पौड़ी जिले के थलीसैंण तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत बापता की दो छात्राएं पूर्वी नयार नदी को पार करते समय बह गई। इसमें एक छात्रा की लाश नदी किनारे पुलिस ने बरामद कर ली, जबकि दूसरी छात्रा का पता नहीं लगने पर पुलिस प्रशासन ने खोजी अभियान देर रात होने पर रोक दिया। बताया कि दूसरी छाता की तलाश दूसरे दिन शनिवार को की जाएगी। इसकेलिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। बीरोंखाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत बापता की छात्रा अमीषा 14 वर्ष पुत्री दिनेश रावत कक्षा 9 और नेहा 11 वर्ष पुत्री शिशुपाल सिंह रावत कक्षा 6 गांवा की अन्य छात्राओं के साथ पास के गांव जिंवई में पढ़ने के लिए गई थीं। बताया गया कि दोनों राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिंवई में पढ़ाई करती थीं। दोनों छात्राएं पुल के बजाय पूर्वी नयार नदी में रखी गई बल्ली के सहारे स्कूल जाने लगी। लेकिन संतुलन बिगड़ने पर दोनों छात्राएं नदी में बह गईं। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने गर्मी के सीजन के लिए अपनी सुविधानुसार बल्ली के सहारे जुगाड़ पुल का इंतजाम किया था, जिसका लोग बरसात में उपयोग नहीं करते। लेकिन बारिश और नदी में तेज पानी होने के बाद भी छात्राओं ने साथ जा रही टीचर और अन्य सहेलियों की बात को अनसुना कर दिया और नदी के रास्ते जाने लगी, जबकि पास में ही पुल बना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदिा छात्राएं उनकी बात मान लेती तो शायद उनकी जान बच सकती थी। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर तहसील थलीसैंण से पुलिस टीम के साथ राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं की तलाश की। कुछ देर बाद छात्रा अमीषा को बाहर निकाला गया, जिसके बाद लोग उसे बचने की उम्मीद में बीरोंखाल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और दूसरी छात्रा की तलाश की जा रही है। लेकिन देर शाम तक नेहा का पता नहीं चलने पर पुलिस प्रशासन की टीम ने खोज अभियान को रोक दिया और बताया कि शनिवार को फिर से छात्रा नेहा की तलाश की जाएगी।