देहरादून अनीता रावत
गरमपानी क्षेत्र में रामनगर से कुछ युवक जन्मदिन मनाने के लिए गए थे। इसी समय कोसी नदी की तेज धार में बह गए, जिनमें से दो दोस्त तो किसी तरह से बाहर निकल गए लेकिन दोस्त बह गए और वे घटनास्थल से काफी दूर नदी किनारे मृत अवस्था में मिले।
घटना अल्मोड़ा जिले के गरमपानी के पास कोसी नदी की है, जहां नहाते समय गहराई में जाने से दो और जिंदगियां खत्म हो गई। कोटाबाग ब्लॉक की सीमा पर ओखलढूंगा क्षेत्र में दो युवाओं की डूबने से मौत की सूचना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवक का शव कोसी नदी से बरामद कर लिए हैं।
बताया जा रहा है कि पीरुमदारा, रामनगर से करीब आठ युवा अलग अलग बाइकों से ओखलढुंगा क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान महेद्र नेगी (18) पुत्र अमर सिंह नेगी पौड़ी जिले के जिला पंचायत सदस्य व सुमित कुमार(19) निवासी पीरुमदारा, रामनगर कोसी नदी में नहाने उतर गए। गहराई का सही अंदाजा न होने से दोनों डूबते चले गए।
दोनों के डूबने से साथ गए दोस्तों मे चीख पुकार मच गई। साथ आए दो युवाओं ने उन्हें बचाने के लिए कोसी नदी में छंलाग भी लगाई पर वे भी डूबते युवको को नहीं बचा सके। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों के शव बरामद कर लिए।