कश्मीर में 24 घंटें में दो एनकाउंटर

क्राइम न्यूज दिल्ली दिल्ली लाइव देश राष्ट्रीय

नई दिल्ली। नीलू सिंह
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ 24 घंटे में दो एनकाउंटर किए। अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आज भी जारी है। मुठभेड़ के दौरान जहां एक जवान शहीद हो गया वहीं दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। सुरक्षाबलों ने एक घर में तीन आतंकियों को घेरा था। अभी मुठभेड़ जारी है।
अच्छाबल के बिडूरा गांव में रविवार देर रात सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सोमवार तड़के आतंकियों के साथ कॉन्टैक्ट हुआ और भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि एक आतंकी का शव बरामद किया गया, जिसके पास से हथियार और अन्य गोला बारूद मिले थे।
अच्छाबल इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था। ऑपरेशन में सेना के एक मेजर शहीद हो गए, जबकि एक मेजर समेत तीन जवान घायल हुए थे। मारे गए आतंकी से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था। शुरुआत में यह खबर आई थी कि दो आतंकी मारे गए हैं, लेकिन बाद में एक ही के मारे जाने की पुष्टि हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *