देहरादून। अनीता रावत
टिहरी में शराब पीने से दो की मौत हो गई हैं। बुधवार हुई मौतों से पुलिस और अहंकारी विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। बुधवार को सोना सिंह निवासी मरोड़ा गांव टिहरी को देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके साथ आए लोगों ने बताया कि सोना सिंह ने शराब पी थी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
देर शाम मरोड़ा गांव के ही एक जय सिंह को भी दून अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि हरि सिंह का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है। इसके साथ ही मरोड़ा गांव के ही एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है।
हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है कि इनकी मौत मिलावटी या जहरीली शराब पीने से हुई है। मगर, जिस तरह का घटनाक्रम रहा उससे इस बात की प्रबल आशंका है कि शराब मिलावटी रही होगी।
इस मामले में खुद डीजी क्राइम अशोक कुमार ने एसएसपी टिहरी से भी रिपोर्ट तबल की है। आबकारी आयुक्त दिपेंद्र चौधरी ने बताया कि आबकारी टीम को मौके पर भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। इधर आयुक्त के आदेशों के बाद टिहरी आबकारी अधिकारी रेखा पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ मौके के लिए रवाना हो गईं थीं। उधर, देर रात तक अपर जिला अधिकारी, टिहरी मौके पर जांच पड़ताल में जुटे थे।