सोनभद्र। चंद्रशेखर पांडेय
यूपी के सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 1800 लीटर डीजल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो वाहनों को भी बरामद किया है।
सोनभद्र के बभनी थाने के उप निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिह ने बताया कि नवरात्रि एव दुर्गा पूजा के सम्बन्ध में क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे कि मुखबिर की सूचना मिली की दो वैन कार मे अवैध सामग्री लेकर कुछ लोग जा रहे है। विश्वास करके बनारस होटल के सामने खड़ी मारूति वैन के चालक अशोक पुत्र अमूल डे निवासी ग्राम रामकृष्ण नगर गणेश, जिला बलरामपुर तथा दूसरे वाहन के चालक विनोद सोनी पुत्र विरेन्द्र सोनी निवासी सेमली थाना बलरामपुर जनपद बलरामपुर को चेक किया गया तो दोनों वाहनों में लगभग 900-900 लीटर डीजल प्लास्टिक के ड्रमों में भरा हुआ मिला। उक्त दोनों चालकों से वाहन में रखे हुये डीजल के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुये अधिकार पत्र मांगा गया तो अपनी गलती के लिये माफी मांगते हुये दोनों चालकों ने बताया कि हम लोग उत्तर प्रदेश से सस्ती दर में डीजल ले जाकर छत्तीसगढ़ में मंहगे दर पर बेचते हैं। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को उनके उपरोक्त वाहनों के साथ हिरासत में लेकर पूर्ति निरीक्षक दुद्धी एवं अन्य उच्चाधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए सूचित कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस दौरान देवेन्द्र प्रताप सिंह , आरक्षी भरत यादव , मुख्य आरक्षी बृजेश यादव शामिल रहे।