सीरिया और इराक में 47 आतंकी ठिकानों को तुर्किये ने किया तबाह

अंतरराष्ट्रीय

इस्तांबुल।
तुर्किये में बुधवार को हुए आतंकी हमले का पलटवार करते हुए इराक और सीरिया में कुर्दिस्तान वर्कस पार्टी के 47 ठिकानों को तुर्किये ने हवाई हमला कर तबाह कर दिया। हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है।
अंकारा में एयरोस्पेस रक्षा कंपनी पर हमले से बौखलाए तुर्किये ने इराक और सीरिया में कुर्दिस्तान वर्कस पार्टी (पीकेके) के 47 ठिकानों पर हवाई हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया। सेना ने कहा, हमले में कई आतंकी मारे गए हैं। रक्षा मंत्री यासर गुलर ने गुरुवार को कहा कि सेना ने उत्तरी इराक में पीकेके के 29 और उत्तरी सीरिया में 18 ठिकानों पर हमला किया, उन्होंने कहा कि कई आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उधर, अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने बताया कि उत्तरी और पूर्वी सीरिया में हुए हमलों में दो बच्चों सहित 12 नागरिक मारे गए और 25 लोग घायल हो गए। वहीं तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि निर्दोष नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए हर एहतियात बरती गई है। आतंकी हमले के बाद गुरुवार को एयरोस्पेस कंपनी तूसास में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सुरक्षा बलों ने वाहनों की तलाशी ली और लोगों की पहचान की जांच की। वहीं सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी किया गया है। कुर्दिश लड़ाकों के संगठन पीकेके बीते 40 सालों से मांग कर रहे हैं कि एक अलग स्वतंत्र कुर्द राज्य बनाया जाए। इसी को लेकर उन्होंने हथियार उठाए हैं। लंबे समय से ये तुर्किये में आतंकी हमले कर रहे हैं। स्वतंत्र राज्य की मांग करने वाले कुर्दिश नेता अब्दुल ओकलान को 1999 में पकड़ा गया था, तब से वह जेल में हैं। ज्ञात रहे कि बुधवार को तुर्किये में हुए आतंकी हमले में पांच लोग मारे गए थे और 22 अन्य घायल हुए थे। दोनों हमलावरों की पहचान पीकेके आतंकी के रूप में की गई है, एक का रोजर था, लेकिन महिला की जानकारी पता नहीं चल सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *