हल्द्वानी। अनीत रावत
साइबर ठगों ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भी इनाम का झांसा देने की कोशिश की। मुख्य सचिव को मेल भेजकर इनामी रकम लेने की बात कही। मामला संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मुख्य सचिव को इनाम का मेल उनके जीमेल आईडी पर साइबर ठगों ने कर दिया। इसकी जानकारी होने पर शासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी शिकायत डीजीपी कार्यालय से की गई। बताया जा रहा है कि अनु सचिव ज्योतिर्मय त्रिपाठी ने डीजीपी कार्यालय को इस संबंध में शिकायत दी। सूत्रों के अनुसार जीमेल पर मुख्य सचिव की आईडी है। इस पर एक मेल आया और बड़े इनाम का जिक्र किया गया था। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि तौफिक खान पुत्र मोइन खान निवासी हरिनगर गुरुग्राम मूल निवासी-गोनओन साहपुर दरभंगा बिहार ने यह ईमेल भेजा है। देहरादून कोतवाली के कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि वे खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं।