वाशिंगटन। दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बड़े झूठे हैं। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने ‘फैक्ट चेकर’ नाम की अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक दो साल के कार्यकाल में ट्रंप ने कुल 8158 बार झूठे या गुमराह करने वाले दावे किए हैं।
ट्रंप के सत्ता में आने के दो साल गत शनिवार को पूरे हुए हैं। इसी मौके पर वॉशिंगटन पोस्ट ने यह रिपोर्ट जारी की है। इसमें व्हाइट हाउस में सत्ता संभालने से पहले चुनाव प्रचार के दौरान किए गए झूठे वादों को शामिल नहीं किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कार्यकाल के दूसरे साल सर्वाधिक झूठ बोला है। ‘फैक्ट चेकर’ राष्ट्रपति द्वारा दिए गए प्रत्येक संदिग्ध बयान का विश्लेषण, वर्गीकरण और पता लगाने का कार्य करता है।
प ने अपने दो साल के कार्यकाल में झूठ बोलने के औसत को तीन गुना की रफ्तार से बढ़ाया। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस संभालने के पहले साल में जहां ट्रंप प्रतिदिन औसत 6 झूठे वादे करते थे वहीं सत्ता के दूसरे साल में ट्रंप ने तीन गुना अधिक एक दिन में करीब 17 झूठे वादे किए।