लखनऊ। टीएलआई
पंजाब और हरियाण से बिहार जा रही रही यात्रियों से भरी बस को यूपी के बाराबंकी में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बिहार के 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को लखनऊ में भर्ती कराया गया है। हादसा बाराबंकी के रामसनेहीघाट इलाके में देररात करब डेढ़ बजे हुआ।इस दर्दनाक घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक ट्रक 18 लोगों की जान ले ली। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित कल्याणी नदी पुल पर रात करीब एक बजे डबल डेकर बस का एक्सल टूट गया। तेज बारिश के कारण चालक बस को पुल पर ही खड़ी कर मरम्मत करवाने लगा। तभी तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब व हरियाणा से यात्रियों को लेकर डबल डेकर बस बिहार जा रही थी। हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनो को दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का एलान किया है।