देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड के पहाड़ों पर घूमना अब महंगा हो जाएगा। गुरुवार को जीएमवीएन ने पर्यटक आवास गृहों के रेट बढ़ा दिए। वहीं टूर पैकेज के भी रेट बढ़ा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि टीआरएच व टूर पैकेज में कुल पांच से लेकर 25 प्रतिशत तक किराया बढ़ाया गया है। हालांकि नये रेट में जीएमवीएन ने चारों धामों के टीआरएच को राहत दी है। गंगोत्री को छोड़ किसी भी दूसरे धाम में टीआरएच के रेट नहीं बढ़ाए गए। गंगोत्री में 2200 रुपये से 2700 रुपये रेट रखा गया है। जानकारी के अनुसार जीएमवीएन के पर्यटक आवास गृहों के रेट बढ़ाए गए हैं। हालांकि सभी पर्यटक आवास गृहों के रेट बढ़ाने की बजाय सिर्फ 25 प्रतिशत के ही रेट बढ़ाए गए। इसमें कुछ में बढ़ोत्तरी पांच प्रतिशत तो कहीं 10, 15, 20 से लेकर 25 प्रतिशत तक का ही इजाफा किया गया। औली टीआरएच के रेट 5310 रुपये से बढ़ा कर 6200 रुपये, जखोली टीआरएच के 2700 से 3100 रुपये, ऋषिकेश गंगा रिजॉर्ट के नये बने रुद्रा कक्ष का रेट 7000 रुपये रखा गया। भरतभूमि ऋषिकेश टीआरएच का रेट 1000 रुपये से 2000 रुपये रखा गया। ऊखीमठ में रेट 1300 से 1700 रुपये और गंगोत्री में 2200 रुपये से 2700 रुपये रेट रखा गया। वहीं हरिद्वार, ऋषिकेश से चार धाम रुट के लिए शुरू होने वाले टूर पैकेज के रेट भी सभी तीनों श्रेणियों में बढ़ा दिए हैं। बढ़ोत्तरी दो हजार से चार हजार रुपये प्रति सीट की हुई है।
ऋषिकेश से बदरीनाथ व केदारनाथ धाम तक यात्रा का वाहन के साथ ही टीआरएच में रहने का किराया 14 हजार रुपये प्रति व्यक्ति से 16 हजार रुपये हो गया है। हरिद्वार से यही किराया प्रति व्यक्ति 14600 रुपये से 16960 रुपये हो गया है। बच्चों के लिए किराया 14190 रुपये प्रति सीट से 16475 रुपये, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 13990 रुपये से 16230 रुपये रेट रखा गया है। हरिद्वार से चारों धामों के लिए किराया 22140 रुपये प्रति सीट से 25030 रुपये, बच्चों के लिए 21466 रुपये से 24220 रुपये, वरिष्ठ नागरिक 21120 रुपये से 23820 रुपये किया गया। ऋषिकेश से चारों धामों के लिए यही रेट 20400 रुपये से 23830 रुपये, बच्चों के लिए 19730 रुपये से 23020 रुपये, वरिष्ठ नागरिक 19390 रुपये से 22620 रुपये किया गया।