हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड में कोरोना के कारण पर्यटन से जुड़े हजारों कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ा था। कारोबारियों को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से तमाम जिलों के लिए 17.66 करोड़ धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इसमें से सभी जिलों के लिए 13.82 करोड़ रुपये की धनराशि दे दी गई है।
पर्यटन निदेशालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री राहत कोष से पर्यटन से जुड़े लोगों के लिए 66.66 करोड़ रुपये धनराशि की स्वीकृति मिली है। जिसके सापेक्ष मांग की 25 फीसदी धनराशि अवमुक्त कर मुख्य पर्यटन अधिकारी के माध्यम से तमाम जिलों के लिए 13.82 करोड़ बांट दी गई है।
देहरादून जिले के लिए 3.94 करोड़, टिहरी जिले को 1.9 करोड़, चमोली के लिए 68.76 लाख, रुद्रप्रयाग जिले के लिए 13.24 लाख, उत्तरकाशी जिले के लिए 1.9 करोड़, पौड़ी जिले के लिए 23 लाख, बागेश्वर जिले के लिए 22.15 लाख, नैनीताल जिले के लिए 4.27 करोड़, अल्मोड़ा जिले के लिए 1.16 करोड़, चम्पावत जिले के लिए 12.80 लाख रुपये, पिथौरागढ़ जिले के लिए 30.00 लाख रुपये, हरिद्वार जिले के लिए 27.65 लाख रुपये साथ ही ऊधमसिंह नगर जिले के लिए 28.30 लाख धनराशि जिला पर्यटन विकास अधिकारियों के खातों में डाली गई है। विभिन्न जिलों ने यह धनराशि बांटना भी शुरू कर दिया है। इस धनराशि से अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मियों को राहत मिल सकेगी। नैनीताल के जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि सरकार से धन मिलते ही बांटने का काम शुरू कर दिया है। प्रत्येक कर्मी को छह हजार की दर से भुगतान किया जा रहा है।