न्यूयॉर्क। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन प्रवर्तन के पूर्व निदेशक टॉम होमन को अवैध प्रवासियों को रोकने की जिम्मेदारी सौंपने का एलान किया है। ट्रंप ने रविवार की देर रात कहा कि होमन उनके प्रशासन में ‘बॉर्डर जार’ होंगे। उनका मुख्य कार्य अवैध प्रवासियों को उनके मूल देश वापस भेजना होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल साइट ट्रुथ पर लिखा कि हमारी सीमाओं को नियंत्रित करने में टॉम होमन से बेहतर कोई नहीं हो सकता। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व आईसीई निदेशक और सीमा नियंत्रण के दिग्गज टॉम होमन हमारे राष्ट्र की सीमाओं के प्रभारी के रूप में ट्रंप प्रशासन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि होमन लंबे समय तक देश के लिए शानदार काम करेंगे। माना जा रहा है कि ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की आव्रजन नीतियों को उलटने के लिए तेजी से आगे बढ़ेंगे। वे कार्यकारी अधिकारियों का इस्तेमाल करके प्रवासियों के शरण के लिए आवेदन करने के रास्ते कम कर देंगे। टॉम होमन ट्रंप के पहले कार्यकाल में इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट (आईसीई) विभाग में निदेशक की भूमिका निभा चुके हैं। 62 वर्षीय होमन ने अवैध क्रॉसिंग को रोकने के लिए अप्रवासियों के बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने का समर्थन किया था और कहा था कि जो राजनेता इमिग्रेशन सेंचुरी पॉलिसीज का समर्थन करते हैं, उन पर अपराध का आरोप लगाया जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने साल 2018 में ट्रंप के कार्यकाल के बीच ही पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। मगर, वे ट्रंप के समर्थक बने रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के अधिकारियों ने कहा कि वो हाई अलर्ट पर हैं और अमेरिका के साथ सीमा पर निगरानी रखे हुए हैं। दरअसल, चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि वो सत्ता में आने के बाद अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े डिपोर्टेशन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। ऐसे में अमेरिका से अप्रवासियों के आने की संभावना के चलते कनाडा सतर्क है।