नई दिल्ली। नीलू सिंह
तमिलनाडु में भाजपा-अन्नाद्रमुक और पीएमके लोकसभा चुनाव साथ साथ लड़ेंगे। इस संबंध में मंगलवार को तीनों। के बीच करार हो गया। इस करार की जानकारी पीयूष गोयल और अन्ना द्रमुक नेता ओ पन्नीर सेल्वम ने दी।
समझौते के मुताबिक तमिलनाडु में भाजपा 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं पीएमके को 7 सीटें दी गई हैं। राज्य में कुल 39 लोकसभा की सीटें हैं। बची हुई 27 सीटों पर अन्नाद्रमुक चुनाव लड़ेगी। साल 2014 में राज्य में अन्ना द्रमुक ने 37 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि भाजपा और पीएमके को एक-एक सीट पर जीत मिली थी।
इससे पहले राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने पट्टाली मक्कल कत्ची (पीएमके) के साथ राजनीतिक गठबंधन की घोषणा की। सीएम के पलानीसामी की मौजूदगी में गठबंधन की घोषणा करते हुए अन्नाद्रमुक के समन्वयक एवं उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि पीएमके सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पीएमके को राज्यसभा की भी एक सीट दिए जाने का निर्णय किया गया है। शहर के एक होटल में चुनावी गठबंधन के औपचारिक समझौते पर अन्नाद्रमुक एवं पीएमके के नेतृत्व के बीच हस्ताक्षर हुए। पनीरसेल्वम ने बताया कि समझौते के तहत पीएमके तमिलनाडु में 21 विधानसभा क्षेत्रों में संभावित उपचुनाव में अन्नाद्रमुक का समर्थन करेगी। पीएमके के साथ यह समझौता होना अन्नाद्रमुक के लिए एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। पीएमके के तमिलनाडु के कई उत्तरी एवं पश्चिमी क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण गुट हैं।