आरा। देवेंद्र पांडेय
आज कल प्याज काटने से लेकर खरीदने तक में रुला रहा है। आलम यह है कि दूसरे प्रदेशों से प्याज की आमद कम होने का परिणाम है कि बिहार में प्याज की कीमत आसमान पर है। कई जिलों में फल से महंगा प्याज बिक करा है। ऐसे में केंद्र की पहल पर राज्य सरकारों ने सस्ते में प्याज बेचने का ऐलान किया है। इसी के तहत आरा में भी 35 रुपये किलो सस्ता प्याज बेचने की प्रक्रिया शुरू हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से जिले में वाहन लगाकर 35 रुपये किलो प्याज की बिक्री हो रही है। यह व्यवस्था शहर के कई इलाकों में की गई थी। लेकिन जैसे ही इसकी सूचना मिली लोग प्याज बेच रहे वाहनों पर टूट पड़े। जिससे अफरातफरी मच गई। सूचना है कि मिशन स्कूल, हनुमान मंदिर, रमना मैदान के पास प्याज खरीदने के दौरान अफरातफरी देखने को मिली। हालांकि प्याज की बेहिसाब बिक्री नहीं है। बताया जा रहा है कि आधार कार्ड दिखाने पर कार्ड धारक को सिर्फ दो किलो ही प्याज मिलेगा। ऐसे में बिना आधार कार्ड लिए प्याज खरीदने गए लोगों को मायूसी हाथ लगी। वहीं कुछ लोग यह भी कहते सुने गए कि यह सब चुनावी स्टंट है। कुछ लोगों ने प्याज की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। बावजूद प्याज खरीदने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ देखी गई।