लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
राज्य सरकार ने शनिवार को सोनभद्र के डीएम समेत 12 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें से 10 जिलों में नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा और महराजगंज के डीएम उज्ज्वल कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन्हें जल्द ही तैनाती दी जाएगी। हटाए गए अधिकारियों में अधिकतर एक ही जिलों में तीन साल पूरा करने वाले हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक ही जिलों में तीन साल पूरा करने वाले अधिकारियों को हटाया जा रहा है। यह तबादला 31 अक्तूबर तक अनिवार्य रूप से कर दिया जाएगा और इसकी जानकारी चुनाव आयोग को नियुक्ति विभाग देगा। इसको देखते हुए ही तबादलों को दौर एक बार फिर से शुरू हुआ है। बताया जा रहा है कि जल्द ही और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। सबसे अधिक उपजिलाधिकारी स्तर के 150 के करीब पीसीएस अधिकारी बताए जा रहे हैं। श्रावस्ती के डीएम टीके शीबू अब सोनभद्र के जिलाधिकारी होंगे। वहीं बरेली के डीएम नीतीश कुमार को जिलाधिकारी अयोध्या बनाया गया है।