सोनभद्र में झूम के लहराया तिरंगा, हुए विविध कार्यक्रम

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिले भर में जगह जगह कोविड नियमों का पालन करते हुए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर में जिला जज, कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया।

डीएम अभिषेक सिंह ने ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के लोगों को अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद डीएम श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया तथा पौधरोपण किया। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में फल बांटा तथा शहीद स्थल परासी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर जिले के अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

औधौगिक संस्थान हिंडाल्को, ओबरा, अनपरा, लैंको, एनटीपीसी में भी स्वतन्त्रता दिवस की धूम रही। वही शैक्षणिक संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकली तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान जगह जगह कोविड नियमों का पालन करते हुए विविध कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *