हल्द्वानी। अनीता रावत
वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम, लालकुआं, रामनगर से संचालित 20 ट्रेनों के आने और जाने के समय में बदल दिया है। एक अक्तूतर से रानीखेत एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, दून एक्सप्रेस समेत अधिकांश महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में 5 से 35 मिनट का अंतर आएगा। साथ ही वन क्षेत्र में ट्रेन की रफ्तार भी 30 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।
लालकुआं से आगे पीपल पड़ाव रेंज क्षेत्र में 18 अगस्त को आगरा फोर्ट ट्रेन की टक्कर में दो हाथियों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल एक अन्य हाथी का शव बाद में जंगल में मिला था। इसके बाद से ही वन्यजीव क्षेत्र में ट्रेनों की स्पीड कम करने को लेकर रेल प्रबंधन से मांग की जा रही थी। अब पूर्वोत्तर रेलवे ने काठगोदाम, रामनगर व लालकुआं स्टेशन से आने व जाने वाली करीब 20 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। हालांकि समय में हुए मामूली परिवर्तन से वन क्षेत्र में ट्रेन से होने वाली दुर्घटनाओं पर कितनी रोक लगेगी, यह कहना मुश्किल है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि यह परिवर्तन एक अक्तूबर से लागू होगा।