अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद के नाम पर कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा।
अलीगढ़ में सोमवार को आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को परिवारवाद की राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि देश से बड़ा कुछ नहीं है, इसलिए सारे काम छोड़कर मतदान जरूर करें। उन्होंन कहा कि कुछ पार्टियां देश के बारे में नहीं बल्कि परिवार के बारे में ही सोचती हैं।
अलीगढ़ में चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी सरकार में बमों का खौफ बंद हो गया। पहले जम्मू में अलगावादी शान से जीते थे, लेकिन अब आम लोग चैन से रह रहे हैं। अब सीरियल बम धमाकों पर फुल स्टॉप लग गया है। पहले लावारिस चीजों से दूर रहने के एड आते थे, अब इन सब पर फुल स्टॉप लग चुका है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार से मुक्त होने का चुनाव है। इसलिए धूप निकलने से पहले वोट हो जाए क्योंकि आपके एक एक वोट का महत्व है। इस बार देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि अलीगढ़ के लोगों ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार में तुष्टिकरण की फैक्ट्री पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक चाबी नहीं मिली। विकसित भारत की चाबी जनता के पास है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर ताला लगाना है। परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना है। मुझे गर्व है कि योगी आदित्यनाथ जैसे साथ मेरे साथ हैं। अपराधी अब यूपी का नाम सुनते ही कांपने लगते हैं। विकास कार्य से लोगों में खुशी है।