लखनऊ। प्रिया सिंह
बरेली में मोबाइल टॉवर के लिए लगाये जा रहे पोल के हाईटेंशन लाइन से छू जाने से करंट की चपेट में आकर 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी का एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया।फरीदपुर के सिसैईया मगनपुर गांव निवासी लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह वह पिता सुभाष, जीजा अनूप निवासी सिंगोई बदायूं, मामा के बेटे शंकर और गांव के उदयवीर के साथ क्रिस्टल कॉलोनी में काम पर आए थे। उनके मोबाइल कर्मचारी सुरेश भी मौजूद था। फाईव जी के लिए शिव मंदिर के पास पोल को शिफ्ट किया जा रहा था। इसी बीच पोल मदिर के पास से गुजर हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। इससे अनूप, सुभाष, शंकर, उदयवीर और सुरेश उसकी छत में आ गए। करंट से सुरेश अलग जाकर गिर गए। जबकि चारों लोग दीवार से चिपक गए। करंट ने अनूप, सुभाष, शंकर की मौके पर जान ले ली। लोगों ने हिम्मत दिखाकर उदयवीर और अनूप को अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है कि करंट की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।